छत्तीसगढ़ ः सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ ः सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को किया गिरफ्तार


सुकमा/रायपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की जगरगुण्डा पुलिस एवं 201 कोबरा, 150 वाहिनी सीआरपीरएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जगरगुण्डा क्षेत्र से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस एक्शन में जिला कोबरा बल और सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की टीम मौजूद थी। दोनों बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, बीजापुर में एक अन्य कार्रवाई में फोर्स ने तर्रेम थाने से एक नक्सली जन मिलिशिया सदस्य रवि ऊर्फ संतोष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि तर्रेम थाने में नक्सली रवि के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं। नक्सली रवि ने पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story