छत्तीसगढ़ में पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद

छत्तीसगढ़ में पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद


रायपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। सभी नकली नोट 500 के हैं। पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली था कि नेशनल हाईवे नंबर 53 से एक संदिग्ध पिकअप वाहन गुजरने वाली है। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर सरायपाली आने और जाने वाले रास्ते को सील कर दिया। जैसे ही संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में साड़ियों के नीचे 04 प्लास्टिक बोरियों से 500-500 रुपये के कुल 760 बंडल नकली नोट (3 करोड़ 80 लाख) बरामद हुए। पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक अरुण सिदार निवासी सराईपाली थाना सारंगढ़ को को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर बस एक मोहरा था, नकली नोटों के पीछे असली खिलाड़ी कोई और है। इसको लेकर सरायपाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story