Chhath Puja 2025: छठ में बचा सामान नहीं होगा खराब, इसे ऐसे करें घर में यूज
छठ पूजा में गन्ने भी अर्पित किए जाते हैं. कई बार बचे हुए गन्ने घर में इधर-उधर पड़े रहते हैं और सूख जाते हैं. इसका सबसे बढ़िया रीयूज है कि आप गन्ने के रस वाले चावल बना लें. मिठास से भरपूर ये चावल कमाल के स्वादिष्ट लगते हैं. ये एक तरह की खीर बन जाती है.

छठ पूजा में लोग कच्चे केले भी अर्पित करते हैं और पूरी-पूरी गहर चढ़ाई जाती है. ऐसे में बहुत सारे केले की फली की सब्जी नहीं बनाई जा सकती है. इसका बेस्ट तरीका है कि आप केले के चिप्स बना लें. इसके अलावा आप केले में हरी इलायची लगाकर किसी डलिया में ढककर रख दें. इससे ये दो से तीन दिन में पककर तैयार हो जाएंगे.

छठ पूजा के बचे हुए फूलों को आप घर के गमलों में डाल सकते है,जिससे ये सड़कर खाद बन जाएंगे और कुछ फूलों के बीज अंकुरित होने के बाद नए पौधे निकल आएंगे. इसके अलावा आप फूलों को सुखाकर इसमें धूप, कपूर, देसी घी जैसी चीजें मिलाकर पीस लें और इसके पेस्ट की टिक्कियां बनाकर सुखा लें. इन टिक्कियों को घर में जला सकते हैं, जिससे कीट भी नहीं आते हैं और एक बढ़िया अरोमा भी घर में फैल जाता है.

छठ पूजा के बाद बचे हुए मिट्टी के दीपकों को भी आप फेंकने की बजाय रीयूज कर सकते हैं. इनमें कलर करके आप डेकोरेट कर सकते हैं और शोकेस करके घर को सजा सकते हैं. इसके अलावा मिट्टी के दीपकों को रीयूज करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप इन्हें केंडल होल्डर की तरह इस्तेमाल करें.

छठ पूजा के बाद बचे फल वैसे तो खा लिए जाते हैं या फिर प्रसाद के साथ बांट दिए जाते हैं, लेकिन कई बार इसके बाद भी फल बच जाते हैं. फल जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए आप सारे फलों को छोटे टुकड़ों में काटकर इसका कस्टर्ड बना लें. इससे बनने में भी बहुत ज्यादा टाइम नहीं लगता है.

