छड़ी मुबारक पहुंची हरि पर्वत, प्राचीन ‘शारिका भवानी’ मंदिर में होगा पूजन-अर्चन

WhatsApp Channel Join Now
छड़ी मुबारक पहुंची हरि पर्वत, प्राचीन ‘शारिका भवानी’ मंदिर में होगा पूजन-अर्चन


श्रीनगर, 5 अगस्त (हि.स.)। स्वामी अमरनाथ की चांदी की छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ को सोमवार को ‘श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा’ के अवसर पर श्रीनगर के हरि पर्वत स्थित प्राचीन ‘शारिका भवानी’ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए ले जाया गया। छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक को आज प्राचीन ‘शारिका-भवानी’ मंदिर हरि पर्वत, श्रीनगर ले जाया गया, ताकि सदियों पुरानी परंपराओं के अनुसार ‘श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा’ के अवसर पर देवी को पूजा-अर्चना की जा सके। करीब दो घंटे तक चली प्रार्थना में बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु भी शामिल हुए।

देवी ‘शारिका-भवानी’, जिन्हें रहस्यवादियों के बीच ‘त्रिपुर सुंदरी’ और ‘चक्रेश्वरी देवी’ के नाम से जाना जाता है, श्रीनगर शहर की ‘इष्ट देवी’ (अध्यक्ष) मानी जाती हैं, जिन्होंने हरि-पर्वत पर ‘शिला’ (पवित्र चट्टान) के रूप में खुद को प्रकट किया था।

छड़ी-स्थापना समारोह 7 अगस्त (रविवार) को श्री अमरेश्वर मंदिर अखाड़ा भवन बुद्धशाह चौक श्रीनगर में किया जाएगा और पारंपरिक ‘छड़ी-पूजन’ ‘नाग-पंचमी’ के अवसर पर किया जाएगा, जो शुक्रवार, 9 अगस्त को है। छड़ी मुबारक 14 अगस्त को दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से तीर्थयात्रा के मुख्य मार्ग के लिए दक्षिण कश्मीर में 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्वामी अमरनाथ जी के पवित्र मंदिर के लिए रवाना होगी। महंत गिरि ने कहा कि इस वर्ष 19 अगस्त को ‘श्रावण-पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर पारंपरिक पूजन और अनुष्ठान किए जाएंगे।

52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को गांदरबल के बालटाल और अनंतनाग जिले के नुनवान पहलगाम के दोहरे मार्गों से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। इस साल अब तक 5 लाख के करीब तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / Jitendra Tiwari

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story