चार धाम यात्रा के लिए दो दिन बंद रहेगा पंजीकरण

चार धाम यात्रा के लिए दो दिन बंद रहेगा पंजीकरण
WhatsApp Channel Join Now
चार धाम यात्रा के लिए दो दिन बंद रहेगा पंजीकरण


चार धाम यात्रा के लिए दो दिन बंद रहेगा पंजीकरण


हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण का कार्य 2 दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। अभी तक 27 लाख के करीब श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। आज 14 मई मंगलवार को 67965 तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया।

शासन से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि 15 और 16 मई को दो दिन के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण बन्द रहेगा।

चार धाम यात्रा में अभी तक 26,73,519 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें सर्वाधिक 9.00,707 संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है। बद्रीनाथ धाम के लिए 813558, गंगोत्री के लिए 478576 और यमुनोत्री जाने के लिए 421366 श्रद्धालु तीर्थयात्री पंजीकृत हुए हैं। जिला सूचना कार्यालय द्वारा मंगलवार रात यह जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story