चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण

WhatsApp Channel Join Now
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण


हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पंजीकरण केंद्र हरिद्वार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम 5 बजे तक कुल 5177 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए, जहां 1707 श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा सुनिश्चित की। इसके अलावा यमुनोत्री के लिए 1012, गंगोत्री के लिए 1003 और बद्रीनाथ के लिए 1377 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए आज कोई पंजीकरण नहीं हुआ, जबकि 78 विदेशी पर्यटकों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। हरिद्वार के पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु समुचित प्रबंध किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story