चारधाम यात्रा से देवभूमि गुलजार, अब तक 26.97 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
- चारों धामों में सबसे अधिक यात्री पहुंच रहे केदारनाथ धाम
देहरादून, 26 जून (हि.स.)। देवभूमि इन दिनों तीर्थयात्रा से गुलजार है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर आस्था का ज्वार दिख रहा है। लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। चारधाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है। चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी दो माह भी नहीं बीते हैं और अब तक 27 लाख के करीब तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। वहीं हेमकुंड साहिब में अब तक 112292 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। ऐसे में इस वर्ष की चारधाम यात्रा पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
चारधाम यात्रा की आंकड़ों पर गौर करें तो कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट के अनुसार चारों धामों में अब तक 2697957 तीर्थयात्री शीश नवा चुके हैं। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ धाम में यात्रा के शुरुआत से देश-विदेश से आने वाले भक्तों की भीड़ ने विगत वर्षों से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 984209 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। चारों धामों में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए ही पहुंच रहे हैं। विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष एक बार फिर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से शासन-प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गईं। कपाट खुलने के बाद से प्रतिदिन 20 से 30 हजार के बीच यात्री भोले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। यात्रियों की संख्या में इजाफा देखते हुए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है, जिससे अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर लौट सकें। वहीं बद्रीनाथ धाम में अब तक 771307 व यमुनोत्री धाम में 458092 तो गंगोत्री धाम में 484349 तीर्थयात्री हाजिरी लगा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।