मुख्यमंत्री धामी बोले- राज्य के लिए उत्सव है चारधाम यात्रा, सभी श्रद्धालुओं को कराएंगे दर्शन

मुख्यमंत्री धामी बोले- राज्य के लिए उत्सव है चारधाम यात्रा, सभी श्रद्धालुओं को कराएंगे दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी बोले- राज्य के लिए उत्सव है चारधाम यात्रा, सभी श्रद्धालुओं को कराएंगे दर्शन


- श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएं

देहरादून, 09 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह यात्रा राज्य के लिए उत्सव है। सरकार प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम का दर्शन कराने को लेकर संकप्लित है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यात्रा में बिताए गए समय की स्वर्णिम यादों को साथ लेकर जाएंगे। वे बाबा केदार, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री एवं बद्रीविशाल से प्रार्थना करते हैं कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास और धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार (10 मई) से प्रारम्भ हो रही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी श्रद्धालु यात्रा खत्म होने के उपरांत अपने घर लौटे, वह देवभूमि उत्तराखंड में बिताए गए समय की स्वर्णिम यादों को साथ लेकर जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए एक उत्सव के समान है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। इस वर्ष अभी तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की ओर से यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया गया है। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो, इसकी व्यवस्था की जा रही है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भगवान की विशेष कृपा रहती है।

भविष्य में बार-बार उत्तराखंड आने का मन बनाएं श्रद्धालु

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जब श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएं तो उन्हें हर सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे भविष्य में बार-बार उत्तराखंड आने का मन बनाएं, जिससे हमारे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सफल हो इसके लिये हम सबको सहयोगी बनना होगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु हमारी देवभूमि के संदेश को देश के साथ ही विश्व भर में पहुंचाने में भी मददगार बने।

सभी सर्वश्रेष्ठ कार्य करें

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में लगे सफाई कर्मचारियों से लेकर सुरक्षा में तैनात रहने वाले प्रत्येक पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। यात्रा पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story