प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Dec 23, 2025, 10:48 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के कल्याण, कृषि की प्रगति और किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने एक्स पर कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकारों और ग्रामीण भारत को मजबूत करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। उनके विचार और नीतियां आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के राष्ट्र निर्माण में योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

