साहित्य अकादमी पुरस्कार की प्रक्रिया में बदलाव, पहली बार पुस्तकें आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
साहित्य अकादमी पुरस्कार की प्रक्रिया में बदलाव, पहली बार पुस्तकें आमंत्रित


नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। साहित्य अकादमी ने मान्यता प्रदत्त 24 भारतीय भाषाओं में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है। साहित्य अकादमी ने पहली बार इन भाषाओं में वर्ष 2025 के अपने मुख्य पुरस्कार के लिए पुस्तकों के चयन को लेकर स्वयं लेखकों, प्रकाशकों एवं उनके शुभचिंतकों से पुस्तकें आमंत्रित की हैं।

साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। वर्ष 2025 के पुरस्कारों के लिए वर्ष 2019 से 2023 (1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023) के बीच प्रकाशित पुस्तकों की एक प्रति आवेदन फॉर्म भरकर विचारार्थ भेजी जा सकती है। इस बारे में विस्तृत जानकारी अकादमी की वेबसाइट www.sahitya-akademi.gov.in पर उपलब्ध है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार

Share this story