कौशल विकास घोटाला मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद चंद्रबाबू नायडू राजामुंदरी सेंट्रल जेल से रिहा
अमरावती, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद चंद्रबाबू नायडू की मंगलवार को राजामुंदरी सेंट्रल जेल से रिहाई हो गई है।
राजमुंदरी जेल से बाहर निकलते ही आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।जेल से बाहर आने पर चंद्रबाबू नायडू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब मैं मुसीबत में था, तो आप सभी सड़कों पर आए और मेरे लिए प्रार्थना की। मैं न केवल आंध्र प्रदेश में, बल्कि तेलंगाना और दुनिया भर में मुझे दिए गए स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा।
इससे पहले आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने मंगलवार को चार सप्ताह के लिए नायडू को सशर्त अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने सशर्त जमानत में यह भी कहा कि चंद्रबाबू को 24 नवंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।