(अपडेट) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री नायडू ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरी एक रचनात्मक बैठक हुई, जिसमें आंध्र प्रदेश के कल्याण और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारा राज्य राज्यों के बीच एक शक्तिशाली राज्य के रूप में फिर से उभरेगा।
राष्ट्रीय राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख ने बाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। इस दौरान टीडीपी के श्रीकाकुलम से सांसद किंजरापु राममोहन नायडू, गुंटूर से सांसद पी चंद्रशेखर और नरसापुरम से भाजपा सांसद बीआर श्रीनिवास वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।