कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला
WhatsApp Channel Join Now
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला


चंडीगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला कर दिया गया है। थप्पड़ कांड के बाद कांस्टेबल को निलंबित किया गया था और उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था।

यह घटना 6 जून को तब हुई थी, जब हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद बनीं कंगना रनौत दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं थी। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएफएस की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद कौर ने कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की थी, जिससे वो आहत थीं। इसके बाद कांस्टेबल को निलंबित करके उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था।

सीआईएसएफ सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल कुलविंदर कौर का निलंबन बहाल करके बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story