पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन नहीं रहे, मोहाली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन नहीं रहे, मोहाली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
WhatsApp Channel Join Now


पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन नहीं रहे, मोहाली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस


चंडीगढ़, 27 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन नहीं रहे। उन्होंने मोहाली के मैक्स अस्पताल में शनिवार रात अंतिम सांस ली।

बतादें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 83 वर्ष की उम्र में उनकी मैक्स हॉस्पिटल मोहाली मैं मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में हरमोहन धवन का राजनीतिक कद काफी ऊंचा रहा। वे निर्विवाद नेता के रूप में जाने व पहचाने जाते रहे हैं। निचले स्तर के मतदाताओं खासकर शहर के साथ लगती कॉलोनियों में उनकी अच्छी पकड़ थी। धवन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं। इसके बाद वह कांग्रेस, बसपा बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। फिलहाल धवन आम आदमी पार्टी से जुड़े थे।

उल्लेखनीय है कि हरमोहन धवन उन नेताओं में से थे, जो सिर्फ देना जानते थे, लेना नहीं। वो समाजवादी विचारधारा के लिए सदैव संघर्षरत रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मेंबर पार्लियामेंट सत्यपाल जैन ने कहा कि वे एक बेचारी नेता थे और उनके जाने से हम सभी को नव पूरा होने वाली कमी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story