पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्वाचित अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को लेंगे लोकसभा में शपथ

पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्वाचित अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को लेंगे लोकसभा में शपथ
WhatsApp Channel Join Now
पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्वाचित अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को लेंगे लोकसभा में शपथ


चंडीगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीते अमृतपाल सिंह को सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत मिल गई है। वह 5 जुलाई को संसद भवन में शपथ लेंगे। फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करके इजाजत मांगी थी।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह स्पीकर के कमरे में शपथ लेंगे। नियमों के मुताबिक निर्वाचित संसद सदस्य को 60 दिनों के भीतर शपथ लेनी होती है। अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल सिंह के वकील ने कहा कि एनएसए की अवधि 23 अप्रैल, 2025 तक रहेगी।

उधर, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अमृतपाल सिंह को शपथ लेने की इजाजत दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसी को भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को कानून के मुताबिक शपथ लेने की इजाजत दी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story