कर्नाटक विधानसभा में विवादास्पद नारों पर भाजपा ने कहा- कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का स्तर अत्यंत घटिया

कर्नाटक विधानसभा में विवादास्पद नारों पर भाजपा ने कहा- कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का स्तर अत्यंत घटिया
WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक विधानसभा में विवादास्पद नारों पर भाजपा ने कहा- कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का स्तर अत्यंत घटिया


नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक विधानसभा में लगाए गए विवादास्पद नारों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बुधवार को मीडिया से बातचीत में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति बहुत निचले स्तर पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी घूम-घूमकर भारत जोड़ो (न्याय) यात्रा के बारे में लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही पार्टी है, जो चीन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करती है। यह वह पार्टी है जो बेंगलुरु में सम्मेलनों में अलगाववादी लोगों को आमंत्रित करती है। कुल मिलाकर तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव में सांसद नसीर हुसैन पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story