झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हेमंत ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
रांची, 3 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा।
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को आईएनडीआईए की बैठक हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद चम्पाई सोरेन और हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने पहुंचे। चम्पाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप यादव, विनाेद सिंह और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।