बिहार विधानसभा ने की 24 समितियों के सभापति के नाम की सूची जारी

WhatsApp Channel Join Now
बिहार विधानसभा ने की 24 समितियों के सभापति के नाम की सूची जारी


बिहार विधानसभा ने की 24 समितियों के सभापति के नाम की सूची जारी


बिहार विधानसभा ने की 24 समितियों के सभापति के नाम की सूची जारी




पटना, 01 अप्रैल (हि.स.)। वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए बिहार विधानसभा की समितियों के सभापतियाें की सूची मंगलवार को जारी की गई।विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशाेर यादव ने समिति का गठन किया है। अलग-अलग दलाें के विधायकाें काे अलग-अलग समिति का सभापति बनाया गया है।

इसमें राजद के तेज प्रताप यादव सहित भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस सहित अन्य दल शामिल है।पूर्व के समिति के कई सभापतियाें के मंत्री बनने के बाद ये नई समिति की सूची जारी की गयी है।

कुल 24 समितियों के सभापति के नाम की घोषणा की गई है। इसमें पार्टीवार सर्वाधिक 8 समितियों के सभापति भाजपा से हैं। दूसरे नंबर पर राजद को 6 समितियों के सभापति का जिम्मा मिला है। वहीं जदयू के पास 5 समिति, कांग्रेस के पास 2 समिति और सीपीआई (एमएल) (एल) और सीपीआई तथा सीपीआई (एम) को एक एक समिति मिला है।

नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति एवं विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव स्वयं हाेंगे। लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र (187-मनेर), प्राक्कलन समिति केसभापतितारकिशोर प्रसाद (63-कटिहार), सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के हरिनारायण सिंह (177-हरनौत), पुस्तकालय समिति के रामवृक्ष सदा (148-अलौली), आवास समिति के अशोक कुमार चौधरी (92-सकरा), याचिका समिति के अशोक कुमार सिंह (97-पारू), प्रत्यायुक्त विधान समिति के अजीत शर्मा (156-भागलपुर), राजकीय आश्वासन समिति के दामोदर रावत (242-झाझा), प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय (102-कुचायकोट), जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति के सभापति निरंजन कुमार मेहता (71-बिहारीगंज) बने हैं।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति, कल्याण समिति के सभापति रामप्रीत पासवान (37-राजनगर), निवेदन समिति के अवधेश सिंह (123-हाजीपुर), महिला एवं बाल विकास समिति के गायत्री देवी (25-परिहार), आचार समिति के रामनारायण मंडल (161-बाँका), गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के तेज प्रताप यादव (140-हसनपुर), पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह (179-बाढ़) सभापति बने हैं।

इसी तरह आन्तरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति के सभापति मोहम्मद नेहालउद्दीन (224-रफीगंज), अल्पसंख्यक कल्याण समिति के शकील अहमद खाँ (64-कदवा), कृषि उद्योग विकास समिति के अजय कुमार (138-विभूतिपुर), पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सत्यदेव राम (107-दरौली), शून्यकाल समिति के भारत भूषण मंडल (40-लौकहा), बिहार विरासत विकास समिति के केदार नाथ सिंह (115-बनियापुर), कारा सुधार समिति के पवन कुमार जायसवाल (21-ढाका) सभापति बने हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story