रिश्वत लेने के आरोप में सीजीएसटी निरीक्षक गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में सीजीएसटी निरीक्षक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रिश्वत लेने के आरोप में सीजीएसटी निरीक्षक गिरफ्तार


नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को राजकोट में तैनात केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीबीआई ने आरोपित निरीक्षक नवीन धनकर के विरुद्ध 3 जुलाई को मामला दर्ज किया था। आरोपित निरीक्षक ने शिकायतकर्ता से ढ़ाई लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।

सीबीआई के मुताबिक सीजीएसटी निरीक्षक नवीन धनकर पर आरोप है कि उसने एक निजी फर्म के मालिक से यह कहते हुए रिश्वत की मांग की थी कि वे गलत व्यवसाय कर रहे हैं। अगर वे व्यवसाय जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें यह रिश्वत देनी होगी। अन्यथा उनका जीएसटी नंबर रद्द कर दिया जाएगा। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपित को शिकायतकर्ता से 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई की टीम ने राजकोट में आरोपित के परिसर की तलाशी भी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story