छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार


बेंगलुरु में आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस में मिला पुरस्कार

रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया। उद्यानिकी और कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और राज्य सरकार की कृषि नीतियों की सफलता को दर्शाता है।

यह पुरस्कार बेंगलुरु, कर्नाटक में 18-19 जनवरी को आयोजित 13वे नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस में दिया गया। उद्यानिकी विभाग की ओर से प्रभारी संयुक्त संचालक नीरज शाहा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

________________

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story