छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को ओडिशा सीमा पर सक्रिय 9 नक्सलियों ने जिला मुख्यालय में आईजी अमरेश मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सभी 9 नक्सलियों पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें 6 महिलाएं शामिल हैं।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीवीसी सदस्य बलदेव और अंजू भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने 3 एके-47, 2 एसएलआर और 1 .303 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची -

1- अंजू उर्फ कविता - डीजीएन डिवीजन सचिव व एसडीके एसी सचिव, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

2 -बलदेव उर्फ वामनवट्टी - सीनापाली एसी प्रभारी, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

3 -डमरू उर्फ महादेव - डिवीजनल कमेटी सदस्य, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

4 -सोनी उर्फ बुदरी - सीनापाली एसी सचिव, 8 लाख की इनामी, एसएलआर के साथ

5 -रंजीत उर्फ गोविंद - एसी सदस्य, 5 लाख की इनामी, एसएलआर के साथ

6 -पार्वती उर्फ सुक्की - एसी सदस्य, 5 लाख की इनामी

7 -रतना - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी, 303 राइफल के साथ

8 -नवीता - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी

9 -सरूपा - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी

---------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story