छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now

बीजापुर/रायपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़ अंतर्गत इन्द्रावती क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज शुक्रवार सुबह मुठभेड़ जारी है। एक नक्सली की मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने शव और मौके से हथियार बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।

नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर जिला बीजापुर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी ) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

शुक्रवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच अचानक आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि अभियान के पूर्ण होने के बाद ही मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी, बरामदगी और संभावित परिणामों को साझा किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम नागरिकों से जंगल क्षेत्र की ओर न जाने की अपील की गई है।

_______________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story