छत्तीसगढ़ पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, कहा-भारत में कैंसर से भी अधिक खतरनाक समस्या है धर्मांतरण

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, कहा-भारत में कैंसर से भी अधिक खतरनाक समस्या है धर्मांतरण


रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि भारत में कैंसर से भी अधिक खतरनाक है धर्मांतरण की समस्या। वे भिलाई में पांच दिवसीय हनुमान चालीसा कथा और दिव्य दरबार के लिए आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि चंदखुरी मैया, राजीव लोचन भगवान और बागेश्वर बाबा की कृपा से 25 दिसंबर को फिर से उनका छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर से भी अधिक खतरनाक समस्या धर्मांतरण है। शिक्षा की कमी, अंधविश्वास और आर्थिक तंगी इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग जल्दी लालच में आ जाते हैं, इसलिए हिंदू समाज को समृद्ध बनाना जरूरी है। कांकेर की घटना को लेकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह घटना ठीक नहीं थी, लेकिन इसमें हिंदू समाज ने जो एकता दिखाई, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शांति और सौहार्द बना रहना चाहिए, ताकि देश के किसी भी कोने में बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।

आचार्य शास्त्री ने बताया कि भिलाई में हनुमान चालीसा पर आधारित पांच दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक दिन दिव्य दरबार भी लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत को भव्य, दिव्य और विश्व गुरु बनाने का संकल्प है, जहां दूर-दूर से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।

_______________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story