छत्तीसगढ़ में लोहा और जमीन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में लोहा और जमीन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी


रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की अलग-अलग टीमों ने लोहा और जमीन कारोबारियों से जुड़े कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की है।

यह कार्रवाई सिलतरा और उरला स्थित फैक्ट्रियों में चल रही है। छापेमारी में आईटी की टीम के साथ 100 से अधिक सीआरपीएफ जवान भी मौजूद हैं।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार है कि सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया के संचालक आनंदम निवासी विनोद सिंगला के प्रतिष्ठानों पर जांच जारी है। वे एमएस पाइप निर्माता भी हैं। इसके अलावा अरविंद अग्रवाल सिग्नेचर होम्स, मैग्नेटो मॉल के पीछे आनंदम निवासी रवि बजाज के घर के साथ ओम स्पंज के ठिकानों पर भी रेड की खबर है। आयकर की टीमें वित्तीय लेन-देन, स्टॉक और बही-खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही हैं।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story