छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीएसएफ ने जवान की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

नारायणपुर/रायपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के माओवादी हिंसा प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होरादी स्थित बीएसएफकैंप में पदस्थ था।

नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, इस मामले में जांच की जा रही है।

मृतक जवान का नाम सचिन कुमार है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर किसी साजिश या बाहरी कारण की पुष्टि नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

___________________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story