केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचना जरूरी: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचना जरूरी: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचना जरूरी: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह


चेन्नई, 24 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने केंद्र और राज्य सरकारों को एकजुट होकर उन योजनाओं पर काम करने की जरूरत बताई जो आम लोगों के हितों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री सिंह ने जनता को केंद्रीय योजनाओं से अवगत कराने के लिए तिरुनेलवेली शहर के समीप राजवल्लीपुरम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेते हुए मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रचार के लिए काम नहीं कर रही है जैसा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री दावा करते हैं। केंद्र सरकार की मंशा है कि उसकी तरफ से लागू की गई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। इसका प्रचार-प्रसार से कोई नाता नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उन परियोजनाओं को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत करती है जो जनता के लिए उपयोगी है। राज्य और केंद्र सरकारों को सही तालमेल के साथ काम करना चाहिए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story