जयराम रमेश ने केंद्र पर लगाया आदिवासियों की उपेक्षा करने का आरोप
नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने आदिवासियों की उपेक्षा की। इसकी वजह से केंद्रीय बजट में कमी आई। जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों से पहले यह सवाल आज सोशल मीडिया एक्स पर उठाया है।
जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय बजट में आदिवासियों के लिए भाजपा का आवंटन 2017 में नीति आयोग द्वारा निर्धारित 8.2 प्रतिशत लक्ष्य से लगातार कम रहा है। मध्य प्रदेश में आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का उनका चुनावी वादा अधूरा है। इससे स्पष्ट है कि मोदी का परिवार में आदिवासी समुदाय के लिए कोई जगह नहीं है।
जयराम रमेश ने कहा कि दाहोद-इंदौर और छोटा उदयपुर-धार रेलवे लाइनों को यूपीए सरकार ने मंजूरी दे दी थी लेकिन दस साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ है। बेहतर रेल कनेक्टिविटी मध्य प्रदेश के धार और झाबुआ के अपेक्षाकृत अलग-थलग आदिवासी बहुल जिलों में समृद्धि लाएगी लेकिन राज्य में लगातार भाजपा सरकारें रहीं और केंद्र ने इस परियोजना की उपेक्षा की है।
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने एससी-एसटी उप-योजना को कानूनी दर्जा देने की गारंटी दी है, जिसके लिए केंद्र को 8.2 प्रतिशत बजट लक्ष्य को पूरा करने की आवश्यकता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।