केन्द्र अग्निशमन सेवाओं की मजबूती के लिए राज्यों को देगा 5000 करोड़ रुपये : नित्यानंद राय

केन्द्र अग्निशमन सेवाओं की मजबूती के लिए राज्यों को देगा 5000 करोड़ रुपये : नित्यानंद राय
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र अग्निशमन सेवाओं की मजबूती के लिए राज्यों को देगा 5000 करोड़ रुपये : नित्यानंद राय


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केन्द्र सरकार अग्निशमन सेवाओं की मजबूती के लिए राज्यों को 5000 करोड़ रुपये देगा। राज्य इस रकम से अग्निशमन केंद्रों की स्थापना, राज्य प्रशिक्षण केंद्रों और क्षमता निर्माण को मजबूत करने, आधुनिक अग्निशमन उपकरणों के लिए प्रावधान करने, राज्य मुख्यालय और शहरी फायर स्टेशनों को मजबूत करने, तकनीकी उन्नयन और ऑनलाइन प्रणाली की स्थापना आदि के लिए खर्च कर सकेंगे।

राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि केन्द्र सरकार देश में अग्निशमन सेवाओं की मजबूती के लिए प्रयासरत है। इस मद में 5000 करोड़ रुपये केन्द्र की ओर से राज्यों को दिए जाएंगे। अग्निशमन सेवा राज्य का विषय है। इसलिए राज्यों को भी अपना योगदान देना होगा। केंद्र जहां चिह्नित गतिविधियों के लिए राज्यों को 5000 करोड़ रुपये मुहैया कराएगा, वहीं राज्यों का योगदान 1387.99 करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा 5000 करोड़ रुपये के कुल केंद्रीय परिव्यय में से 500 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को कानूनी और बुनियादी ढांचे-आधारित सुधारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपलब्ध है।

राय ने कहा कि यह राज्य सरकारों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वे आवश्यकताओं के अनुसार अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने और सुसज्जित करने के लिए संसाधन आवंटित करें और आग के खतरों से अपने क्षेत्राधिकार के क्षेत्र में नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए विभिन्न आवश्यक कदम उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story