जमशेदपुर के लिए 936 करोड़ रुपये की एलिवेटेड रोड परियोजना को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
रांची, 09 मार्च (हि.स.)। झारखंड के जमशेदपुर शहर में 936.26 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (नया-18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि नई सड़क पर स्थानीय यातायात को अलग करने के लिए फोर लेन सिंगल-एलिवेटेड सड़क के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की गई है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम कम होगा और सड़कें सुरक्षित होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।