उत्तराखंड के दुर्गम हिमालयी इलाके में फंसे केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर हेलिकॉप्टर दून के लिए रवाना
-बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सहित 4 अधिकारियों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग हुई थी
-रालम गांव में फंसे सभी अधिकारियों का 12 घंटे बाद रेस्क्यू, गांव में न ग्रामीण थे और न बिजली थी
देहरादून, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर से मुनस्यारी से देहरादून के लिए रवाना हुए। खराब मौसम के चलते बुधवार को उनका हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में फंस गया था। जिसके बाद पायलट ने उच्च हिमालयी क्षेत्र के रालम गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की थी। उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। सभी लोग सुरक्षित हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त के गुरुवार सुबह सकुशल मुनस्यारी पहुंचने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। बुधवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र मिलम में ट्रैकिंग करने जा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। उनके साथ उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और सीईसी के पीएसओ नवीन कुमार सहित चार लोग हेलिकॉप्टर पर सवार थे।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, उत्तराखंड के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे समेत चार लोग लोग सवार थे। सभी लोग 12 घंटे बाद देर रात्रि मालम गांव में रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे। रालम में मुख्य चुनाव आयुक्त सभी लोगों के साथ एक घर में ठहरे हुए थे। सभी लोग सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि मिलन और पातू दो अलग-अलग रास्ते से 48 रेस्क्यू टीम ट्रैक के लिए लगी थी। गुरुवार को मौसम ठीक होने पर पायलट सभी लोगों को हेलिकॉप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड लेकर पहुंचा। इसके बाद हेलिकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। आईटीबीपी के जवान, मेडिकल टीम और पांतू गांव के ग्रामीण भोजन, दवा व अन्य आवश्यक सामान लेकर मौजूद रही।
सीईसी दिल्ली से बुधवार सुबह पौने 11 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे होते हुए मुनस्यारी पहुंचे। करीब एक बजे हेलिकॉप्टर मुनस्यारी से निकला लेकिन 50 मिनट बाद 42 किमी दूर पहुंचने पर मौसम खराब हो गया। मजबूरन रालम में हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई। यहां से मिलम लगभग 22 किमी दूर है। अधिकारियों ने सेटेलाइट फोन के जरिये इसकी सूचना देहरादून दी। उच्चाधिकारियों ने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर वार्ता की। उनके सकुशल होने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रालम गांव में सड़क, बिजली और संचार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में गांव में कोई व्यक्ति नहीं है क्योंकि सर्दी शुरू होने के साथ ग्रामीण निचले इलाकों में लौट आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।