कृषि विज्ञानी डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न, बेटी डॉ. सौम्या ने भारत सरकार का आभार जताया
चेन्नई, 9 फरवरी (हि.स.)। कृषि विज्ञानी डॉ. एमएस स्वामीनाथन को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का दिवंगत कृषि विज्ञानी की पुत्री डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने स्वागत करते हुए इसे किसान, वैज्ञानिक और विद्यार्थियों का सम्मान बताया है। उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. सौम्या ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉ. स्वामीनाथन ने किसी सम्मान की कामना कभी नहीं की बल्कि गरीब किसानों के लिए दिन-रात काम कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना उनका इकलौता लक्ष्य था।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि अगर यह उनके जीवनकाल में दिया जाता तो और भी खुशी होती। हालांकि वह ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो पुरस्कारों के लिए काम करते। उन्हें बहुत सारे पुरस्कार मिले लेकिन उन्होंने जमीन पर जो काम किया उसके परिणाम के साथ-साथ लोगों के प्यार व स्नेह से उन्हें अधिक प्रेरणा मिलती थी। यह गर्व और संतुष्टि की बात है कि उनके पूरे जीवन के उल्लेखनीय कार्यों को भारत सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा इस रूप में याद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।