कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तमिलनाडु की 4 सीटों पर लड़ने का फैसला

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तमिलनाडु की 4 सीटों पर लड़ने का फैसला
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तमिलनाडु की 4 सीटों पर लड़ने का फैसला


नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। आईएनडीआई गठबंधन में कांग्रेस कोटे की 9 सीटों में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। शेष 5 सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला 27 मार्च को सीईसी की अगली बैठक में लिया जाएगा।

तमिलनाडु में कांग्रेस तिरुवल्लूर, कृष्णागिरि, करूर, कुड्डालोर, मायलादुथुराई, शिवगंगा, विरुधुनगर, तिरुनेलवेली और कन्या कुमारी में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पुडुचेरी में एक सीट पर भी चुनाव लड़ेगी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव एन वेणुगोपाल और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story