महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में सीईसी की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में सीईसी की बैठक


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के कई नेता उपस्थित हैं।

सीईसी की बैठक में उन सीटों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, जिन पर भाजपा 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, बाकी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के लिए छोड़ देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story