सशस्त्र बलों में वित्तीय तालमेल और सामंजस्य पर शीर्ष सम्मेलन 5 अगस्त को, अध्यक्षता करेंगे सीडीएस

WhatsApp Channel Join Now
सशस्त्र बलों में वित्तीय तालमेल और सामंजस्य पर शीर्ष सम्मेलन 5 अगस्त को, अध्यक्षता करेंगे सीडीएस

नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 05 अगस्त को मानेकशॉ सेंटर में शीर्ष स्तरीय त्रि-सेवा वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता करके मुख्य भाषण देंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के वित्तीय मुद्दों में सामंजस्य और तालमेल बढ़ाना है।

सम्मेलन में रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय (वित्त), रक्षा लेखा महानियंत्रक, सेवाओं के एकीकृत वित्तीय सलाहकार, सरकारी ई-मार्केट प्लेस, सेवा मुख्यालय और भारतीय तटरक्षक मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सशस्त्र बलों में एकीकरण और संयुक्तता पर निर्धारित उद्देश्यों के ​लिए इस सम्मेलन का समन्वय आईडीएस मुख्यालय ​कर रहा है​, ताकि वित्तीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाया जा सके और अधिक तालमेल हो सके। रक्षा वित्त में विभिन्न हितधारकों के दृष्टिकोण को समझने और रक्षा खरीद में आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने के पहलुओं पर चर्चा निर्धारित है।
 
वित्तीय सलाहकार (रक्षा ​सेवाएं) और महानिदेशक (अधिग्रहण) भी ​अपने-अपने संगठनों की भूमिकाओं और कार्यों पर विशिष्ट वार्ता ​करेंगे। यह शीर्ष स्तरीय सम्मेलन रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय (वित्त), मुख्यालय, सेना मुख्यालय, तटरक्षक बल और तटरक्षक बल को एक मंच पर लाने ​का प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story