सीसीपीए ने भ्रामक दावों का विज्ञापन करने के लिए शंकर आईएएस अकादमी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

WhatsApp Channel Join Now
सीसीपीए ने भ्रामक दावों का विज्ञापन करने के लिए शंकर आईएएस अकादमी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया


नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम के संबंध में भ्रामक दावों का विज्ञापन करने के लिए शंकर आईएएस अकादमी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जानकारी सीसीपीए ने आज जारी

अपनी विज्ञप्ति में दी।

सीसीपीए की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त निधि खरे और आयुक्त अनुपम मिश्रा करते हैं। सीसीपीए ने शंकर आईएएस अकादमी के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया कि शंकर आईएएस अकादमी ने “अखिल भारतीय स्तर पर 933 में से 336 चयनित”, “शीर्ष 100 में 40 उम्मीदवार”, “तमिलनाडु से 42 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें से 37 शंकर आईएएस अकादमी से पढ़े हैं”, “भारत में सर्वश्रेष्ठ आईएएस अकादमी” जैसे भ्रामक दावे किए थे। शंकर आईएएस ने यह नहीं बताया कि इन छात्रों ने कौन से कोर्सेज किए हैं और छात्रों ने इन्हें कब पूरा किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story