सीबीएसई ने राजस्थान और दिल्ली में 27 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को राजस्थान और नई दिल्ली के 27 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बोर्ड से संबद्ध स्कूल सीबीएसई द्वारा निर्धारित मानदंडों और उपनियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और डमी स्कूलों की समस्या पर अंकुश लगा रहे हैं।

सीबीएसई के बयान के अनुसार, इन सभी स्कूलाें में 27 टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया, जिनमें से प्रत्येक में एक सीबीएसई अधिकारी और सीबीएसई से संबद्ध स्कूल का एक प्रिंसिपल शामिल था। बोर्ड ने कहा कि निरीक्षणों की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और एक साथ सभी चयनित स्कूलों में एक ही समय में एक साथ निरीक्षण किया गया।

यह दृष्टिकोण आश्चर्य के तत्व को बनाए रखने के लिए अपनाया गया था, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूलों के संचालन और अनुपालन के बारे में एकत्र की गई जानकारी सटीक है और उनके दैनिक कामकाज को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story