संदेशखाली पर शिकायतों का अब सीबीआई लेगी संज्ञान
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन कब्जाने की शिकायतों के संबंध में अब सीधे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को शिकायत की जा सकती है। सीबीआई ने इसके लिए ईमेल आईडी saneshkhali@cbi.gov.in जारी की है।
सीबीआई ने इस ईमेल आईडी के व्यापक प्रचार के लिए भी स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के लिए सीबीआई ने यह कदम उठाया है। सीबीआई इन शिकायतों पर सीधे संज्ञान लेगी।
सीबीआई ने एक जारी बयान में कहा है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के बुधवार 10 अप्रैल के आदेश के तहत यह ई मेल आईडी बनाई है। इस आईडी पर संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिले के व्यक्तियों की शिकायतें दर्ज होंगी। वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध और जबरन जमीन हड़पने को लेकर मामला दर्ज किया जा सकता है।
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआई ने उत्तर 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट से भी अनुरोध किया है कि वे इलाके में saneshkhali@cbi.gov.in ईमेल आईडी का पर्याप्त प्रचार करें और व्यापक प्रसार वाले स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में एक सार्वजनिक सूचना भी जारी करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।