नीट पेपर लीक मामले की जांच करने फिर हजारीबाग पहुंची सीबीआई टीम

WhatsApp Channel Join Now
नीट पेपर लीक मामले की जांच करने फिर हजारीबाग पहुंची सीबीआई टीम


हजारीबाग, 25 जुलाई (हि.स.)। नीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक बार फिर से गुरुवार को झारखंड के हजारीबाग पहुंची। तीन वाहनों से पहुंची सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल और स्टेट गेस्टहाउस को खंगाला। टीम सबसे पहले दो संदिग्धों को लेकर गेस्टहाउस से निकली। कुछ देर के बाद तीसरे संदिग्ध को भी यहां से ले जाया गया। इस दौरान सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

सीबीआई टीम कुछ दिन पहले भी जांच के लिए स्टेट गेस्टहाउस पहुंची थी और जांच के बाद उसे सील कर दिया था। गुरुवार को सील खोलकर सीबीआई टीम गेस्टहाउस में दाखिल हुई। जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ पुलिस आई थी। इस दौरान सीबीआई अपने साथ तीन संदिग्धों को लेकर आई थी। सूत्रों ने बताया कि इसमें एक मुख्य आरोपित पंकज है, दूसरा गेस्टहाउस का मालिक राजू है। तीसरा व्यक्ति प्रश्न पत्र का सॉल्वर हो सकता है। करीब तीन घंटे तक सीबीआई गेस्टहाउस को खंगालती रही। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी उनके साथ थी।

जांच के बाद सीबीआई ने गेस्टहाउस को फिर से सील कर दिया है। सील किए गए दस्तावेजों पर बीपी राजू, अपर अधीक्षक साइबर अपराध जांच प्रभाग सीबीआई नई दिल्ली लिखा हुआ है। बुधवार को भी सीबीआई टीम जांच के लिए हजारीबाग के मंडी रोड स्थित ओवैसी स्कूल पहुंची थी। उस दौरान भी वही दो संदिग्ध टीम के साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story