सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को किया तलब

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को किया तलब
WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को किया तलब


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल में नौकरी दिलाने के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को तलब किया। दोनों को गुरुवार को ही मध्य कोलकाता स्थित सीबीआई के निज़ाम पैलेस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जिन दो नेताओं को तलब किया गया है उनमें से एक बिधाननगर नगर निगम (बीएमसी) के सदस्य-मेयर-इन-काउंसिल (एमएमआईसी) देबराज चक्रवर्ती हैं। दूसरे शख्स कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के वार्ड नंबर 101 से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story