सीबीआई ने संदेशखाली में तलाशी के दौरान विदेशी पिस्तौल सहित अन्य हथियार व गोला-बारूद जब्त किया

सीबीआई ने संदेशखाली में तलाशी के दौरान विदेशी पिस्तौल सहित अन्य हथियार व गोला-बारूद जब्त किया
WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने संदेशखाली में तलाशी के दौरान विदेशी पिस्तौल सहित अन्य हथियार व गोला-बारूद जब्त किया


नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई स्थानों पर अपनी तलाशी के दौरान विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित कुछ अन्य हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

सीबीआई को अपनी जांच के दौरान संदेशखाली में हथियारों का बड़ा जखीरा छिपा होने का इनपुट मिला था। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सीबीआई ने कथित तौर पर स्थानीय टीएमसी नेता शाहजहां शेख द्वारा उकसाई गई भीड़ द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में छापेमारी की है ।

सीबीआई की टीम पर 5 जनवरी को सुंदरबन की सीमा से लगे नदी डेल्टा संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी। यहां पर 1,000 लोगों की भीड़ के हमले के बाद ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 5 जनवरी को घटनाओं से संबंधित तीन प्राथमिकी दर्ज की थीं। शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हमले के सिलसिले में 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

Share this story