फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में सीबीआई ने दो मामले किए दर्ज

फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में सीबीआई ने दो मामले किए दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में सीबीआई ने दो मामले किए दर्ज


नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जाली व फर्जी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज जमा करके नौकरी हासिल करने के आरोप में दो मामले दर्ज किये हैं।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक जिला हमीरपुर और बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में तैनात तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक व सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) साहित अन्य अज्ञात लोगों सहित आरोपितों के खिलाफ ये मामले दर्ज किए हैं।

इसमें मोनू, तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) एबीपीएम, कफारा, एसओ बरथिन, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और दीपक, तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) एबीपीएम, उखिल बीओ वाया मैयर डाकघर, बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) सहित अज्ञात लोग शामिल हैं। सीबीआई को भिवानी और हिसार (हरियाणा) में दोनों आरोपितों के परिसरों में दो स्थानों पर तलाशी ली, जहां कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story