सीबीआई ने रायपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज किया मामला
नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में रायपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षा
अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रायपुर में आरोपित के आवासीय और आधिकारिक परिसर सहित तीन स्थानों की तलाशी भी ली गई। इस मामले की जांच अभी जारी है। सीबीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई के मुताबिक आरोपित पर आरोप है कि आरोपित वीरेंद्र कुमार पटेल ने सेवा में शामिल होने के बाद से उन्होंने 10 अचल संपत्तियां खरीदी हैं। उसके द्वारा खरीदी गई संपत्तियों में कृषि भूमि, आवासीय भूखंड शामिल है। 31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 की अवधि के दौरान आरोपित ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980 रुपये की अचल व चल संपत्ति अर्जित की।
सीबीआई के मुताबिक, भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), रायपुर (छत्तीसगढ़) में तैनात वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल ने 13 जुलाई 2006 को 4,800 रुपये के ग्रेड वेतन पर एसओ के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी। जांच अवधि के दौरान आरोपित की डीए राशि 1,47,50,143 रुपये थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।