सीबीआई ने विशाखापत्तनम बंदरगाह पर निष्क्रिय सूखे खमीर के साथ मादक दवाओं के मिश्रण की एक खेप बरामद की
नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में एक शिपिंग कंटेनर में निष्क्रिय सूखे खमीर के साथ मिश्रित दवाएं जब्त की हैं। कंटेनर में 25 किलोग्राम के निष्क्रिय सूखे खमीर के 1000 बैग मिला है। बैग का कुल वजन 25000 किलोग्राम है।
सीबीआई के मुताबिक कंटेनर को विशाखापत्तनम डिलीवरी हेतु सैंटोस पोर्ट, ब्राजील के नाम पर बुक किया गया था। यह विशाखापत्तनम स्थित एक निजी कंपनी है। इंटरपोल के माध्यम से प्राप्त सूचना पर सीमा शुल्क विभाग विशाखापत्तनम की सहायता से सीबीआई ने रेड किया और खेप को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया।
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित ड्रग कार्टेल के विरुद्ध की गई सीबीआई की बड़ी कार्रवाई में से एक है। सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ के तहत विशाखापत्तनम बंदरगाह पर शिपिंग कंटेनर को पकड़ा है। सीबीआई के मुताबिक इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क की भागीदारी का संकेत मिला है, जो मादक पदार्थों को अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर आयात करने में संलिप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।