मेरठ कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई का छापा, कर्मचारियों से पूछताछ

मेरठ कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई का छापा, कर्मचारियों से पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई का छापा, कर्मचारियों से पूछताछ


मेरठ, 16 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को मेरठ कैंट बोर्ड के कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान कई आरोपित कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए। सीबीआई अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुटी है।

सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को मेरठ कैंट बोर्ड के कार्यालय में पहुंची। सीबीआई की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही सफाई निरीक्षक वीके त्यागी, योगेश यादव कार्यालय छोड़कर भाग गए। इस कार्रवाई के संबंध में सीबीआई की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि वीके त्यागी, योगेश यादव आदि किसी बड़े मामले में रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत के बाद ही सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई ने कैंट बोर्ड के स्वास्थ्य एवं सफाई अनुभाग में कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके साथ ही सफाई निरीक्षक वीके त्यागी, योगेश यादव के कंप्यूटर को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया। सीबीआई अधिकारियों ने कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार और अन्य अधिकारियों से भी फरार हुए कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की। फिलहाल इस बारे में कैंट बोर्ड का कोई अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story