मप्रः सीबीआई ने खालवा के हाजरा नर्सिंग कॉलेज में दी दबिश, दस्तावेजों की जांच
भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। यहां सीबीआई की टीम ने देर रात तक सर्चिंग की। इस दौरान टीम ने कॉलेज की मान्यता संबंधी दस्तावेज खंगाले और छात्र व स्टाफ की जानकारी लेकर पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की छह सदस्यीय टीम बुधवार शाम को खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्राम मल्हारगढ़ स्थित हाजरा मेमोरियल कॉलेज पहुंची। टीम ने यहां कॉलेज की मान्यता और नर्सिंग संबंधी जानकारी जुटाने के लिए आने की बात कही और इससे संबंधित दस्तावेज खंगाले, साथ ही कॉलेज के स्टाफ, उनकी योग्यता, कॉलेज की छात्र संख्या, प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित बिल्डिंग परमिशन जैसे दस्तावेजों की जांच की गई।
कॉलेज के हायर मैनेजमेंट स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस जांच के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। टीम देर रात तक कॉलेज में डटी रही। टीम ने क्लीनिकल और नान क्लीनिकल दोनों ही विषयों से संबंधित महाविद्यालय से जुड़ें और पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज भी प्रबंधन से मांगे हैं।
दरअसल, यहां एक ही कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई के अलावा बीए प्लेन, बीकाम कंप्यूटर, बीए कंप्यूटर, बीएससी सीड टेक्नोलाजी सहित अन्य विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। सीबीआई की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में जाकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बेड की जानकारी सहित खालवा की पापुलेशन व मंथली होने वाली प्रसूति की जानकारी भी ली है। कार्रवाई के बाद से डायरेक्टर का फोन बंद है। वहीं, जांच अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं।
मध्य प्रदेश में बीएससी का नर्सिंग कोर्स कराने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों की हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में ये जांच की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।