एफसीआरए के कथित उल्लंघन के मामले में सीबीआई ने हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापे मारे

एफसीआरए के कथित उल्लंघन के मामले में सीबीआई ने हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापे मारे
WhatsApp Channel Join Now
एफसीआरए के कथित उल्लंघन के मामले में सीबीआई ने हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापे मारे


नई दिल्ली, 2 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन मामले में शुरुआती जांच के तहत मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है। जांच के तहत सीबीआई ने आज एफसीआरए उल्लंघन मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी की।

हर्ष मंदर लेखक भी हैं, जिनकी एक संस्था को विदेशी फंड मिलने का आरोप लगा है। लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के एनजीओ 'अमन बिरादरी' के ख़िलाफ सीबीआई ने एफसीआरए के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को हर्ष मंदर के एनजीओ 'अमन बिरादरी' से जुड़ी जगहों की तलाशी ली है। हर्ष मंदर यूपीए सरकार के दिनों में सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली नेशनल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story