सीबीआई ने डीपीआईआईटी के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के दिल्ली आवास पर की छापेमारी
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के दिल्ली स्थित आवास पर छापामारी की है। ये छापेमारी अभिषेक के ग्रेटर कैलाश II स्थित बहुमंजिला आवास पर की है। कार्रवाई आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है।
रमेश अभिषेक के खिलाफ आरोपों की जांच लोकपाल कर रहे थे। लोकपाल के आदेश के आधार पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामला दर्ज करने के बाद उनके घर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसके पहले लोकपाल की तीन मेंबर वाली बेंच ने अपनी जांच के बाद 2 फरवरी 2022 और 3 जनवरी, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय को रमेश अभिषेक के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया था।
रमेश अभिषेक के खिलाफ मई 2019 में लोकपाल से शिकायत की गई थी। वर्ष 1982 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रमेश अभिषेक ओडिशा के रहने वाले हैं। वे 31 जुलाई, 2019 को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके पहले वे 21 सितंबर 2012 से 28 अक्टूबर 2015 तक फारवर्ड मार्केट कमीशन के चेयरमैन और 22 फरवरी 2016 से 31 जुलाई 2019 तक डीपीआईआईटी के सचिव थे। इन पदों पर रहते हुए कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाले फैसले लेने और सेवानिवृति के बाद उन्हीं कंपनियों से लाभ लेने की शिकायत की जांच लोकपाल कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।