दिन भर टाल-मटोल के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीबीआई को सौंपी शाहजहां की कस्टडी
कोलकाता, 06 मार्च (हि.स.)। संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां को आखिरकार पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की खंडपीठ के सख्त आदेश के बाद जब सीबीआई की टीम उसे लेने के लिए पहुंची तो बंगाल पुलिस ने पहले मर्तबा उसे सौंपने से इनकार कर दिया।
उसके बाद फिर ईडी ने खंडपीठ में शिकायत की। तब कोर्ट ने स्पष्ट किया कि शाम 4:30 बजे तक शाहजहां को सीबीआई को सौंपना होगा। केंद्रीय बलों के जवानों को साथ लेकर सीबीआई के अधिकारी उसे हिरासत में लेने गए थे। उसके बाद बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में सीबीआई के अधिकारी इंतजार करते रहे और सीआईडी की टीम शाहजहां को पिछले दरवाजे से लेकर एसएसकेएम अस्पताल पहुंची। वहां मेडिकल जांच के बाद शाम 6:45 बजे शाहजहां को सीबीआई को सौंप दिया गया है। केंद्रीय एजेंसी उसे लेकर सीजीओ कंपलेक्स जा रही है, जहां से उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।