मणिपुर हिंसा : सीबीआई ने कामरूप सीजेएम कोर्ट में दाखिल कीं दो चार्जशीट
गुवाहाटी (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर हिंसा के दो मामलों में कामरूप सीजेएम कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की हैं। मणिपुर हिंसा से संबद्ध कई मामलों की जांच कर रही सीबीआई ने इन चार्जशीट में पांच लोगों को आरोपित बनाया है।
राज्य सरकार की सिफारिश और केंद्र सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी मणिपुर हिंसा से सम्बंधित कई मामलों की जांच कर रही है। यह आरोपपत्र गुवाहाटी में दायर किए गए, क्योंकि मणिपुर से संबंधित 27 मामलों को गौहाटी उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।