सीबीआई ने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

सीबीआई ने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष मामले में 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष के दौरान एमपीटीसी शस्त्रागार से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद लूट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुवाहाटी की अदालत के समक्ष 5 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

पुलिस स्टेशन हिंगांग, इंफाल पूर्व, मणिपुर में पिछले साल 4 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में राज्य सरकार ने इसे सीबीआई को सौंप दिया। इसके बाद सीबीआई ने 9 जून को दोबारा मामला दर्ज किया। इसमें सीबीआई ने आराेप लगाया था कि मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (एमपीटीसी), पांगेई, इंफाल से हथियारों और गोला-बारूद की लूट हुई। इस दौरान एक भीड़ ने एमपीटीसी पांगेई परिसर में धावा बोल दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story